खाटूश्यामजी कस्बा नो पार्किंग जोन में तबदील - Khatu Shyam Parking, इसमें खाटू श्याम कस्बे में पार्किंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
{tocify} $title={Table of Contents}
भारतवर्ष में खाटू धाम की महिमा निरंतर दिन दुगनी रात चौगुनी बढती जा रही है. बाबा श्याम को कलियुग में सर्वाधिक पूजे जाने वाले भगवान के रूप में भी जाना जाता है.
यहाँ पर आने वाले भक्तों की संख्या लाखों में होती है. ये भक्त गण सम्पूर्ण भारतवर्ष से यहाँ आते हैं. बहुत से भक्त अपने निजी वाहनों से खाटूश्यामजी आते हैं.
दर्शनों के लिए आने वाले भक्त अपने वाहनों को कस्बे में जहाँ जगह मिलती है वहीं पार्क कर देते हैं. फाल्गुन के लक्खी मेले में तो प्रशासन द्वारा वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था रहती है.
आम दिनों में श्रद्धालुओं द्वारा अपने वाहन सड़कों पर कहीं भी पार्क कर दिए जाते हैं. इन बेतरतीब वाहनों की वजह से खाटू धाम में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होने लग गई है.
ट्रैफिक जाम की इस समस्या के निवारण के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए 23 लाख रुपए में ठेका छोड़ा गया है.
कस्बे में जगह-जगह नो-पार्किंग जोन बनने और पार्किंग की नई व्यवस्था लागू होने की वजह से अब खाटूश्यामजी कस्बा नो पार्किंग जोन में तब्दील हो गया है.
प्रशासन अब नो पार्किंग जोन में पार्क वाहनों को उठा कर ले जाएगा तथा बाद में जुर्माने स्वरूप 500 रूपए वसूलकर ही इन्हें छोड़ा जाएगा.
वैसे खाटूश्यामजी कस्बे में बहुत से निजी पार्किंग स्थल भी मौजूद हैं. परन्तु शायद या तो लोगों को इनका ध्यान नहीं है या फिर इनमें जगह नहीं मिलती है, इसलिए भी वाहन बेतरतीब तरीके से पार्क होते हैं.
प्रशासन की तरफ से यह एक अच्छी शुरुआत है. परन्तु पार्किंग की व्यवस्था, आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के अनुपात में होनी चाहिए.
सभी श्याम भक्तों से भी यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने वाहनों को पार्किंग के लिए तय स्थानों पर खड़ा कर बाबा श्याम की इस नगरी को जाम से मुक्त करवाने में सहयोग दें.
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।