खाटूश्यामजी में अयोध्या की तरह बनेगा मंदिर कॉरिडोर - Temple corridor will be built in Khatushyamji

खाटूश्यामजी में अयोध्या की तरह बनेगा मंदिर कॉरिडोर - Temple corridor will be built in Khatushyamji, इसमें खाटू श्याम मंदिर कॉरिडर की जानकारी दी गई है।

Temple corridor will be built in Khatushyamji

इस बजट में बाबा श्याम के भक्तों के लिए एक नई सौगात देने की घोषणा की गई है जिसमें खाटू नगरी को अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तरह मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा।

कॉरिडोर में रिंग रोड़ से मंदिर तक के रास्ते चौड़े होने के साथ multi-storey parking और पैदल पथ को विकसित किया जाएगा जिसके लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं का दबाव काफी बढ़त जा रहा है इसलिए प्रवेश और निकासी मार्ग की चौड़ाई को 100 फीट चौड़ा रखने के साथ इन्हें सीधा रिंग रोड़ से जोड़ा जाएगा।

आपको बता दें कि रींगस से खाटूश्यामजी के लिए रेल लाइन की घोषणा हो चुकी है इसलिए आने वाले समय में खाटू में श्रद्धालुओं की संख्या और ज्यादा बढ़ेगी।

इसलिए खाटू श्यामजी में अतिक्रमण अटने के साथ-साथ नए और चौड़े रास्तों और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह बनाना बहुत जरूरी है।




Ramesh Sharma

My name is Ramesh Sharma. I am a registered pharmacist. I am a Pharmacy Professional having M Pharm (Pharmaceutics). I also have MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA and CHMS. Usually, I travel at hidden historical heritages to feel the glory of our history. I also travel at various beautiful travel destinations to feel the beauty of nature. I write religious articles related to temples and spiritual places specially Khatu Shyamji also. I love to write poetries also.

एक टिप्पणी भेजें

श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकारा जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।

और नया पुराने